तीन जनवरी 2020 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।
इस दौरान फॉरेक्स 3.689 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 461.157 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में फॉरेक्स 2.520 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 457.468 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 03 जनवरी 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 3.013 अरब डॉलर बढ़ कर 427.949 अरब डॉलर हो गयी, जिससे फॉरेक्स भंडार को सबसे अधिक मदद मिली। इससे पिछले सप्ताह यह 424.936 अरब डॉलर रही थी।
आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 03 जनवरी 2020 को समाप्त हफ्ते में 70 लाख डॉलर की कमी के साथ 1.447 अरब डॉलर के रहे। पिछले हफ्ते ये 1.44 अरब डॉलर के रहे थे। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.666 अरब डॉलर बढ़ कर 28.058 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते यह 27.392 अरब डॉलर रहा था। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2020)