रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रभावों के मद्देनजर वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान में एक बार फिर से कटौती कर दी है।
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने साल 2020 के लिए भारत के लिए अपने पहले के अनुमान 5.4% को घटा कर 5.3% कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब मूडीज ने साल 2020 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर (GDP Growth Rate) के अनुमान को घटाया है। मूडीज ने पहले यह अनुमान 6.7% रखा था, बाद में इसने इसे घटा कर 6.6% कर दिया था। फिर फरवरी में मूडीज ने इसे 6.6% से घटा कर 5.4% कर दिया था।
खबरों के अनुसार मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में घरेलू उपभोग माँग में कमी आयेगी, जो न केवल आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित करेगी, बल्कि माल व सेवाओं के सीमापार व्यापार पर भी नकारात्मक असर डालेगी। मूडीज ने साल 2021 के लिए भारत के लिए 5.8% की विकास दर का अनुमान रखा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2020)