देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 15 मई को खत्म हफ्ते में भी बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 15 मई 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.726 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 487.039 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले आठ मई 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.235 अरब डॉलर बढ़ कर 485.313 अरब डॉलर हो गया था। याद रहे कि छह मार्च 2020 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 487.23 अरब डॉलर तक पहुँच गया था, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 15 मई को समाप्त सप्ताह में 1.122 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 448.670 अरब डॉलर हो गयी। याद रहे कि आठ मई को खत्म हफ्ते में यह 4.233 अरब डॉलर बढ़ कर 447.548 अरब डॉलर हो गयी थी।
देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 15 मई को समाप्त सप्ताह में 0.616 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 32.906 अरब डॉलर पर पहुँच गया। आठ मई को खत्म हफ्ते में यह 0.013 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 32.291 अरब डॉलर पर पहुँच गया था। विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 15 मई को समाप्त सप्ताह में 0.002 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 1.425 अरब डॉलर के रहे। आठ मई को खत्म हफ्ते में यह 0.003 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.423 अरब डॉलर के रहे थे।
आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 15 मई को समाप्त सप्ताह में 0.013 अरब डॉलर घट कर 4.038 अरब डॉलर रहा। आठ मई को खत्म हफ्ते में 0.008 अरब डॉलर घट कर 4.051 अरब डॉलर रहा था। (शेयर मंथन, 23 मई 2020)