शेयर मंथन में खोजें

नीलकंठ मिश्रा संभालेंगे ऐक्सिस बैंक के शोध विभाग की कमान

क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group AG) में एशिया प्रशांत रणनीति के सह-प्रमुख नीलकंठ मिश्रा मुंबई स्थित ऐक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Ltd.) में शोध प्रमुख का पद संभालेंगे।

स्विस बैंक में दो दशक तक काम कर चुके मिश्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा हैं और बैंक की वेबसाइट के अनुसार, क्रेडिट सुइस की स्थानीय इकाई में अनुसंधान के प्रमुख हैं।

यह नियुक्ति ऐक्सिस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ चौधरी की धन प्रबंधन और निवेश बैंकिंग कारोबार सहित विभिन्न व्यवसायों को बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा हैं। फाइनेंसर ने इस महीने की शुरुआत में सिटीग्रुप इंक के भारतीय खुदरा बैंकिंग कारोबार का 1.4 अरब डॉलर में अधिग्रहण भी पूरा कर लिया था। इस नियुक्ति पर किसी भी पक्ष से कोई टिप्पणि नहीं आयी है।

स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पिछले कई वर्षों में कई घोटालों, नेतृत्व परिवर्तन और कानूनी मुद्दों से परेशान रहा है, और हाल के महीनों में कई वरिष्ठ बैंकर इससे बाहर निकल गए हैं। क्रेडिट सुइस में इंडिया इक्विटी रिसर्च के पूर्व प्रमुख आशीष गुप्ता एक्सिस म्यूचुअल फंड में मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में शामिल हुए हैं।

(शेयर मंथन, 15 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"