मई में 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुँचा भारत का व्यापार घाटा
देश का कुल व्यापार घाटा इस साल मई में कम होकर 10.35 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.20 अरब डॉलर था। सरकार की ओर से गुरुवार (15 जून) को यह आँकड़े जारी किये गये। वाणिज्य सचिव सुनील भरतवाल ने कहा कि व्यापार घाटा काफी कम हुआ है। अप्रैल और मई में कुल व्यापार घाटा 35.41 प्रतिशत कम है।