शेयर मंथन में खोजें

एमआरएफ की फैक्ट्री में तीन दिनों की बंदी

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (एमआरएफ) ने तमिलनाडु के अराकोनम स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है। बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि श्रमिकों के असंतोष के मद्देनजर यह संयंत्र 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक बंद रखा जायेगा।

महँगाई में राहत से ब्याज दरें घटाने की मांग तेज

महँगाई दर घट कर 7% के भी नीचे आ जाने से ब्याज दरों में कटौती की मांग तेज हो गयी है। उद्योग संगठन फिक्की के महासचिव डॉ. अमित मित्रा ने इस कमी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मांग की है कि वह तुरंत ही और एक बड़ी मात्रा में ब्याज दरों में कटौती करे। उनकी यह भी मांग है कि आरबीआई कर्ज की उपलब्धता को भी और आसान बनाये।

महँगाई दर में अच्छी कमी, घट कर 7% के नीचे

महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज जारी आँकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 6 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिर कर 6.84% रह गयी है। इसके ठीक पिछले हफ्ते में यह 8% पर थी। तेल की कीमतों में कमी का महँगाई दर में आयी इस गिरावट के पीछे मुख्य योगदान है।

सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में तेजी

कल 30% से अधिक की गिरावट की झेल चुके सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में आज तेजी का रुख है। आज के कारोबार में 180 रुपये का उच्चतम स्तर छूने के बाद 12.48 बजे बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 6.52% की बढ़त के साथ 168.35 रुपये पर था, जबकि इस समय बीएसई आईटी सूचकांक 3.8% की मजबूती पर था।

जून में आयेगा एमएंडएम का सस्ता ट्रैक्टर

ऐसी खबर है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का कम मूल्य वाला ट्रैक्टर अगले साल जून तक बाजार में आ जायेगा। जानकार महिंद्रा एंड महिंद्रा के इस ट्रैक्टर को छोटी जोतों वाले किसानों के लिए काफी उपयोगी मान रहे हैं। आमतौर पर ट्रैक्टरों की कीमत 3 लाख रुपये के आसपास से शुरू होती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रैक्टर का मूल्य 1.5 लाख रुपये से थोड़ा अधिक रखा जायेगा। 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"