एक्सन का अधिग्रहण पूरा: एचसीएल में उछाल
एचसीएल टेक्नालॉजी द्वारा ब्रिटिश कंपनी एक्सन का अधिग्रहण पूरा किये जाने की खबर का भारतीय शेयर बाजारों ने स्वागत किया है। बीएसई में 11.33 बजे एचसीएल के शेयर भाव में 11.5% की उछाल दिख रही है।
एचसीएल टेक्नालॉजी द्वारा ब्रिटिश कंपनी एक्सन का अधिग्रहण पूरा किये जाने की खबर का भारतीय शेयर बाजारों ने स्वागत किया है। बीएसई में 11.33 बजे एचसीएल के शेयर भाव में 11.5% की उछाल दिख रही है।
2.00: भारतीय शेयर बाजार में एक छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। इस समय सेंसेक्स 13 अंकों की मजबूती के साथ करीब 9,845 पर है, जबकि निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 2,997 पर है। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.3% की बढ़त है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 4% से अधिक मजबूती है, जबकि धातु और रियल्टी सूचकांक लाल निशान में चल रहे हैं। टाटा मोटर्स में करीब 4% और ओएनजीसी में 3.4% की मजबूती दिख रही है। रेनबैक्सी में 2.9% की बढ़त है। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 7.4%, रिलायंस इन्फ्रा में 4.6%, एचडीएफसी में 3.8% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.18% की गिरावट है।
हालांकि ऑटो दिग्गजों को दी जाने वाली राहत योजना से संबंधित विधेयक को सीनेट ने खारिज कर दिया था, लेकिन सरकार द्वारा इन कंपनियों की मदद करने से संबंधित बयान ने सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजारों को कुछ हद तक सहारा दिया।
कोई तोहफा मिले तो खुशी ही होती है। इसीलिए बैंकों की ओर से सस्ती ब्याज दरों की घोषणा पर लोग खुश हैं। रियल एस्टेट कंपनियाँ भी खुश हैं, क्योंकि उन्हें यह घोषणा डूबते को तिनके का सहारा लग रही है। निवेशक खुश हैं कि रियल एस्टेट शेयरों के भाव फिर से चढ़ने लगे हैं। बैंक खुश हैं कि अपने मार्जिन पर ज्यादा कोई दबाव डाले बिना उन्होंने सरकार को खुश कर दिया है। सरकार खुश है, क्योंकि चुनाव में डुगडुगी बजाने के लिए उसे एक और नारा मिल गया है।
भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मजबूती दर्ज करने में सफल रहे। सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 9,832 पर रहा, जबकि निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 2,981 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 132 अंकों की बढ़त के साथ खुला और एक समय इसकी बढ़त 258 अंकों की हो गयी थी। लेकिन उसके बाद दिन भर सेंसेक्स मात्र 200 अंकों के एक सीमित दायरे में घूमता रहा।