शेयर बाजारों की गिरावट में कमी
12.55: भारतीय शेयर बाजारों की गिरावट में थोड़ी कमी आयी है। एक समय 360 से अधिक अंक गिर चुके सेंसेक्स की गिरावट घट कर 131 अंकों की रह गयी है। इस समय सेंसेक्स 9,514 पर है। बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल-गैस सूचकांक को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में चल रहे हैं, हालांकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में हल्की मजबूती है। बीएसई में आईटी और टीईसीके सूचकांकों में 2.8% से अधिक गिरावट है। निफ्टी में 47 अंकों की कमजोरी है और यह 2,873 पर है। विप्रो में 5.1% की कमजोरी है। टीसीएस, टाटा मोटर्स और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4% से अधिक गिरावट है। टाटा स्टील, इन्फोसिस और ओएनजीसी में 3% से अधिक कमजोरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा पावर में 2% से अधिक बढ़त है।