सेंसेक्स 492 अंक ऊपर चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 492 अंक यानी 5.37% की मजबूती के साथ 9,655 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 144 अंक यानी 5.18% की बढ़त के साथ 2,928 पर रहा। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। इसके बावजूद प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती के साथ खुले और अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुए। भारतीय शेयर बाजारों में आज दिन की शुरुआत अच्छी रही और यह बढ़त दिनभर बनी रही और एक अच्छी उछाल दर्ज की। आज सबसे ज्यादा मजबूती रियल्टी, धातु, तेल और गैस, कैपिटल गुड्स, टीईसीके, ऑटो, पावर और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांकों ने बढ़त दर्ज की।