डॉव जोंस गिरा, एशियाई बाजारों में अच्छी शुरुआत
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकट के प्रति चिंतित अमेरिकी शेयर बाजारों ने मंगलवार को विभिन्न कंपनियों द्वारा जारी किये गये खराब आंकड़ों के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की, फलस्वरूप दिन भर के कारोबार के बाद डॉव जोंस 2.7% की गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुआ। भले ही अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार से पहले के दो कारोबारी सत्रों में मजबूती दर्ज की गयी हो, लेकिन उतार-चढ़ाव के क्रम से बाजार और निवेशकों की असहजता साफ दिख रही है। बाजार अभी भी अमेरिका की तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों को 15 अरब डॉलर की राहत दिये जाने का इंतजार कर रहा है।