शेयर मंथन में खोजें

निर्यात में 12.1% की कमी

देश में उत्पादन की सुस्त रफ्तार और विदेशी बाजारों में मांग में आयी कमी की वजह से पिछले करीब तीन साल में पहली बार अक्टूबर महीने में भारत द्वारा किये गये निर्यात में गिरावट दर्ज की गयी है। अक्टूबर के महीने में भारत द्वारा किये गये निर्यात में 12.1% की कमी आयी है और यह अक्टूबर 2007 के 14.58 अरब डॉलर के मुकाबले घट कर 12.82 अरब डॉलर रह गया है।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

सप्ताह के पहले  कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। हैंग सेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी, जबकि निक्केई, कॉस्पी और स्ट्रेट टाइम्स में गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.25% की बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुआ। ताइवान वेटेड सूचकांक में 1.30% और हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.59% की मजबूती रही। जापान के निक्केई में 1.35% की गिरावट रही, जबकि दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 1.62% गिरने के बाद बंद हुआ। सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 2.44% की कमजोरी दर्ज की गयी।  जकार्ता कंपोजिट में 1.48% की गिरावट देखी गयी।  उधर यूरोपीय बाजारों में सोमवार के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। 

सीएमआईई ने औद्योगिक विकास का अनुमान घटाया

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने वित्त वर्ष 2009  में औद्योगिक उत्पादन के विकास दर के अपने अनुमान को घटा कर 6.3% कर दिया है। इससे पहले सीएमआईई ने वित्त वर्ष 2009 में कुल औद्योगिक उत्पादन के 8.3% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। 

अनुमानों से बेहतर रही दूसरी तिमाही की विकास दर: इडेलवाइज

इडेलवाइज ने अपनी रिपोर्ट में कारोबारी साल 2008-2009 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर को अनुमानों से बेहतर माना है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर स्वयं इडेलवाइज के 7.4% और बाजार के 7.2% के अनुमानों से कहीं बेहतर 7.6% दर्ज की गयी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबारी साल 2008-09 की आगे आने वाली दो तिमाहियों के लिए भी विकास दर के कमजोर रहने की ही संभावना है। इडेलवाइज ने कारोबारी साल 2008-09 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर के 7.8% के आसपास रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसने नवंबर 2008 में इसे संशोधित कर 7.4% कर दिया है।

जेट एयरवेज में बने रहें : सेंट्रम

मौजूदा भाव – 130 रुपये
सलाह - रखें
 

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने जेट एयरवेज के शेयरों में बने रहने की सलाह दी है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का भाव 130 रुपये है। अभी हाल ही में मुंबई में घटित हुई आतंकी घटना जेट एयरवेज के लिए एक चुनौती है। जेट एयरवेज को इस घटना के बाद यात्रियों को आकर्षित करने की रणनीति बनानी होगी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"