डॉव मजबूत, एशिया में लाली
शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन डॉव जोंस की मजबूती जारी रही और इस तरह 21 नवंबर को मजबूती का दौर शुरू होने के बाद से यह अब तक करीब 17% की बढ़त हासिल कर चुका है। हालांकि शुक्रवार को डॉव जोंस में 102 अंकों की मजबूती रही, लेकिन सप्ताह के इस आखिरी कारोबारी सत्र में कारोबार की काफी कम मात्रा देखी गयी। विश्लेषक मानते हैं कि हालांकि बाजारों में कुछ हद तक विश्वास की बहाली अवश्य हुई है, लेकिन अभी भी निवेशकों को रक्षात्मक खरीदारी पर अधिक जोर देना चाहिए। जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते जारी होने वाली कई रिपोर्टों के बाद बाजार के आत्मविश्वास का सही-सही अंदाजा लगाया जा सकेगा। एक ओर श्रम विभाग द्वारा रोजगार रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी, वहीं उपभोक्ताओं के खर्च और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के आंकड़े भी जारी किये जाने वाले हैं। शुक्रवार को नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 0.01 डॉलर गिर कर 54.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। आज सुबह 8 बजे एशियाई बाजारों में लाली छायी हुई है, हालांकि ताइवान वेटेड में हल्की मजबूती है।