कमजोर शुरुआत के बाद थोड़ा संभलेंगे बाजार
आशीष कपूर, सीईओ, इन्वेस्ट शॉपे
शुक्रवार को भारतीय बाजार में अच्छी मजबूती दिखी थी। लेकिन नये सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी है, इसलिए भारतीय बाजार भी शुक्रवार के बंद स्तर से थोड़ा नीचे खुलने की संभावना है। बाद में बाजार थोड़ा ऊपर उठ सकता है, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं लग रही है कि यह बाद में कोई खास वापसी करेगा।