आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज गुरुवार 12 मई के एकदिनी फ्यूचर कारोबार के लिए अमारा राजा बैटरीज (Amara Raja Batteries) में खरीदारी और टाटा स्टील (Tata Steel) में बिकवाली की सलाह दी है।
- अमारा राजा बैटरीज (960) मई फ्यूचर को 970.00-972.00 रुपये के बीच खरीदें
- पहला लक्ष्य 976.7 रुपये, दूसरा लक्ष्य 988 रुपये
- घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 965.1 रुपये
- लॉट का आकार 600
- टाटा स्टील (328.2) मई फ्यूचर को 325.00-325.50 रुपये के बीच बेचें
- पहला लक्ष्य 323.5 रुपये, दूसरा लक्ष्य 320.50 रुपये
- घाटा काटने का स्तर 327.2 रुपये
- लॉट का आकार 2000
ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह एकदिनी वायदा कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन,12 मई 2016)