ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज मंगलवार 24 मई को एकदिनी कारोबार में स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) मई पूट और सीईएससी (CESC) मई कॉल का ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- स्ट्राइड्स शासुन 1000 मई पूटको4.40-4.50 रुपये के बीच खरीदें
- स्ट्राइड्स शासुन 1000 मई पूट का लक्ष्य 8.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2.50 रुपये पर रखने की सलाह
- सीईएससी570 मई कॉलको 6.00-6.50 रुपये के बीच बेचें
- सीईएससी570 मई कॉल का लक्ष्य 11.00 रुपये रखें
- घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 3.50 रुपये
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 मई 2016)