ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज शु्क्रवार 14 अक्टूबर को एकदिनी कारोबार में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) अक्टूबर पूट खरीदने और ग्रासिम (Tata Steel) अक्टूबर फ्यूचर का ऑप्शन बेचने की सलाह दी है।
- भारत फाइनेंशियल 880 अक्टूबर पूट को 29.00-30.00 रुपये में खरीदें
- भारत फाइनेंशियल 880अक्टूबर पूट का लक्ष्य 52.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 18.00 रुपये पर रखने की सलाह
- ग्रासिम अक्टूबर फ्यूचरको 991-992 रुपये के बीच बेचें
- ग्रासिमअक्टूबर फ्यूचर का लक्ष्य 958.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1008.00 रुपये रखें
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2016)