आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज गुरुवार को जुलाई सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), मदरसन सूमी (Motherson Sumi) और कैपिटल फर्स्ट (Capital First) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में निफ्टी जुलाई फ्यूचर को 9880-9890 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 9940.00 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9860.00 बताया गया है।
साथ ही इसने मदरसन सूमी जुलाई फ्यूचर को 326.00-327.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 329.40/332.50 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 323.40 पर बताया गया है।
कैपिटल फर्स्ट जुलाई फ्यूचर को 755.00-757.00 रुपये के बीच खरीदने के लिए कहा गया है। इसका लक्ष्य 763.20/769.90 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 748.80 रुपये रखें।
ध्यान रखें कि यह सलाह जुलाई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)