शेयर बाजार की गिरावट से डर कर परेशान होने से बेहतर है कि अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करने की अपनी रणनीति बनाइये। बाजार पर कोविड का साया है या ये सामान्य करेक्शन है, इसका फैसला नये साल के पहले या दूसरे हफ्ते तक हो जायेगा।
इसके बाद कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में यही समय है, जब आप खरीदारी की रणनीति बना सकते हैं, शेयरों का चुनाव कर सकते हैं और पहले से खरीदे शेयरों को बेच भी सकते हैं। बाजार की चाल के बारे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2022)