वरुण कोठारी: जेएम फाइनेंशियन (JM Financial) का शेयर 78 रुपये के औसत भाव पर खरीदा है। एक साल के लिए आपकी सलाह क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक के भविष्य पर भालुओं का साया नजर आ रहा है। अभी इसने अपने सभी अहम स्तरों का टेस्ट कर लिया है। इसे ताजा निचला स्तर 200 डीएमए के करीब 67 रुपये पर है। इस स्तर के नीचे यह स्टॉक नहीं जाना चाहिये। ऐसा होता है तो इसमें नये निचले स्तर का ढाँचा बनने लगेगा और यह इसके लिए अच्छा नहीं होगा। फिलहाल के लिए आप इसे होल्ड कर सकते हैं। इसमें 76 रुपये के ऊपर उम्मीद बनती नजर आ रही है।
#jmfinancialsharelatestnews #jmfinancialsharenews #jmfinancialshareanalysis #jmfinancialshare #jmfinancialshareprice #jmfinancialsharetarget #jmfinancialsharereview #jmfinanciallatestnews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2023)