निफ्टी में 17800 के नीचे का स्तर आता है तो उसके बाद 17200-17300 का स्तर ज्यादा दूर नहीं रह जाता है। मेरा ये आकलन बाजार के बंद भाव के आधार पर है।
इंट्राडे में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिये उस आधार पर मैं कुछ नहीं कहूँगा। निफ्टी बैंक की बात करें तो आँकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह 41750 के स्तर के नीचे बंद नहीं होगा और यही निफ्टी को 18100 पर लाने में मदद करेगा। बाजार की चाल के बारे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar
(शेयर मंथन,19 जनवरी 2023)