अकबरी गाजीपुरवाला: जीएनएफसी (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals) में छोटी अवधि में निवेश के लिए नजरिया बताइये।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : यह स्टॉक ठीक होने की कोशिश कर रहा है। मेरे अनुमान से यह 560 रुपये के ऊपर सकारात्मक है, जबकि 550 के स्तर के नीचे बंद होने लगता है तो यह नकारात्मक हो जायेगा। इसमें जब तक 560 का स्तर नहीं टूटता है तब तक इसे 50 डीएमए से निकल कर 600 की तरफ जाना चाहिये। इसका भविष्य का ढाँचा सकारात्मक नहीं है, न ही फंडामेंटल ट्रिगर है। इसमें जो छोटे-छोटे मौके दिख रहे हैं, वे भी बजट की वजह से हैं। इसलिए इसमें बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है।
#gnfcsharelatestnews #gnfcsharepricetarget #gnfcshareanalysis #gnfcsharenewstoday #gnfcshareprice #gnfcsharenews #gnfcshare #gnfcshareresult #gnfcsharereview #gnfcsharedividend #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 20 जनवरी 2023)