अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का शेयर और कितना गिरेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अंबुजा सीमेंट्स के चार्ट को देख कर लग रहा है कि इसमें और गिरावट नहीं आनी चाहिए। मेरा अनुमान है कि इसमें 300 या उसके नीचे सपोर्ट आना चाहिए। इस स्तर के बाद यह स्टॉक कंसोलिडेट करेगा। स्टॉक में जब तक स्थिरता नहीं नजर आने लगे, तब तक कुछ नहीं करना चाहिए। मान लीजिये कि आप इस 300 के आसपास खरीदते भी हैं तो 275 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर ही खरीदें।
#ambujacementshare #ambujacementsharenews #ambujacementsharereview #ambujacement #ambujacementsharetarget #ambujacementshareresults #ambujacementshareanalysis #ambujacementshareprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 07 फरवरी 2023)