अभय कुमार त्रिपाठी : इमामी (Emami) का स्टॉक अभी काफी अच्छे सपोर्ट पर है। क्या इन स्तरों पर इसमें पैसे लगाये जा सकते हैं? क्या इसमें एक साल में 30% का रिटर्न मिल सकता है? आपका नजरिया क्या है इस पर?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इमामी में प्राइमी ट्रेंड अभी खत्म नहीं हुआ है। इस स्टॉक में बहुत साफ तस्वीर नजर नहीं आ रही है। फिलहाल इंतजार करो और देखो की रणनीति पर चलना ही ठीक रहेगा। ये स्टॉक 350 रुपये वाला स्तर टेस्ट करे और तब जाकर इसको ठीक-ठाक सपोर्ट मिले। अभी ये तेजी में बेचने वाला स्टॉक बना हुआ है। इसे 410-412 रुपये के ऊपर जाने पर ही मानना चाहिए कि सकारात्मक ट्रेंड शुरू हो गया है क्योंकि इसी स्तर पर इसमें फ्लैट ट्रेंड और 50 डीएमए दोनों है।
#emamisharenews #emamisharelatestnews #emamishareprice #emamiltdshare #emamishareanalysis #emamisharetarget #emamiltdshareprice #emamiltdsharereview #emamiltdquaterlyresult #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)