पीयूष ठक्कर, अहमदाबाद : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में क्या अभी चरणबद्ध तरीके से खरीदारी करनी चाहिए? मेरी अवधि दो साल की है।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एसबीआई एक पोर्टफोलियो स्टॉक है। मुझे लगता है कि इसमें आने वाले समय में 475-480 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है। मैं ये पक्के तौर पर तो नहीं कह सकता हूँ, लेकिन अगर से 500 रुपये के नीचे खिसकता है, इन स्तर तक जाने के आसार बहुत ज्यादा होंगे। बैंकिंग सेक्टर में इस समय जो दिक्कत आयी है, यह उसी का नतीजा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मेरा मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र के स्टॉक कम से कम तीन साल के नजरिये से लेने चाहिए, तब यह आपको मन माफिक रिटर्न देंगे।
#statebankofindiashareprice #statebankofindiashareanalysis #sbisharepricetarget #sbisharenews #sbibankshare #sbisharelatestnews #sbisharetarget #sbisharenewstoday #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)