![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से बाजार में बॉटम बन चुका है और नीचे के भाव पर खरीदना शुरू किया जा सकता है। जोखिम लेना है तो तर्कसंगत जोखिम लें। बाजार जब तक 22800 के स्तर के नीचे बंद न हो, तब तक खरीदारी की जा सकती है।
कारोबारियों को अप्रैल से जुलाई की तिमाही का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान बाजार में काफी अच्छी तेजी आ सकती है। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)