शेयर मंथन में खोजें

बैंकों में तरलता बढ़ाने के लिए आरबीआई उठायेगा ये कदम, जारी हुई सूचना

देश के बैंकिंग सिस्टम में तरलता बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 13 फरवरी से ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) की खरीद दो गुनी करेगा। अब तक केंद्रीय बैंक 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी करता था लेकिन 13 फरवरी से 40,000 करोड़ रुपये की खरीदारी करेगा। सेंट्रल बैंक ने एक सूचना जारी कर ये जानकारी दी है।

आरबीआई का नोटिफिकेशन

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि जो भी हिस्सेदार इसके लिए बोली लगाना चाहते हैं वो ई-कुबेर के जरिये बोली लगा सकते हैं। 13 फरवरी को सुबह 10:30 से 11:30 के बीच बोली लगायी जा सकती है। आरबीआई ने ये भी कहा है कि अगर किसी तकनीकी कारण जैसे सर्वर डाउन या सिस्टम की विफलता के कारण अगर कोई बोली नहीं लगा पाता है तो वो फिजिकल बिड भी कर सकता है। फिजिकल बिड वित्तीय बाजार संचालन विभाग में जमा करायी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए भागीदार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक बोली प्रक्रिया के नतीजे भी 13 फरवरी को ही जारी कर दिये जायेगे। आरबीआई ने 11 फरवरी को दैनिक परिवर्तनीय रेपो दर (वीआरआर) के लिए नोटिफाइड रकम 2 लाख करोड़ रुपये तय की है। 7 फरवरी तक बैंकिंग तंत्र में 1.33 लाख करोड़ रुपये की कमी थी।

आरबीआई ने क्या कहा?

रिजर्व बैंक ने कहा कि कुल 60,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद नीलामी 20,000 करोड़ रुपये हर एक के तीन चरणों में 30 जनवरी 2025, 13 फरवरी 2025 और 20 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।

आरबीआई की खरीद योजना
परिपक्वता

- 7.17% जीएस 2030 अप्रैल 17

- 7.18% जीएस 2033 अगस्त 14

- 7.10% जीएस 2034 अप्रैल 8

- 7.54% जीएस 2036 मई 23

- 7.18% जीएस 2037 जुलाई 24

क्या होता है ओपन मार्केट ऑपरेशन?

ओपन मार्केट ऑपरेशन एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिये रिजर्व बैंक सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल की खरीद और बिक्री करता है। इसका मकसद अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति बढ़ाना होता है। ये एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आरबीआई पूरे साल अर्थव्यवस्था में तरलता को नियंत्रित करता है।

आरबीआई पहले ही उठा चुका है कदम

केंद्रीय बैंक पहले ही बॉन्ड खरीद और डॉलर/रुपया स्वैप के जरिये 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक और 56-दिन के रेपो ऑक्शन के जरिये अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश सिस्टम में कर चुका है। आरबीआई ने 7 फरवरी को ही ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है।

(शेयर मंथन, 12 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"