
एसएमसी ग्लोबल ने गोडरेज सीपी (Godrej CP) को 1280- 1290 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 1350-1370 रुपये का रखा है।
इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1245 रुपये रहेगा। बीएसई में शुक्रवार 11 मार्च को गोदरेज सीपी के शेयर 1300.40 रुपये पर बंद हुआ। 29 अप्रैल 2015 को यह शेयर 1020 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्ते का सबसे नीचला स्तर है। जबकि 3 अगस्त 2015 को 1459 रुपये तक ऊपर गया था। दैनिक चार्ट में कंपनी का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (Exponential Moving Average) वर्तमान में 1212.37 रुपये पर चल रहा है। 52 हफ्ते के उच्चर स्तर से गिरने के बाद 1120 रुपये के स्तर पर वापसी करते हुए यह शेयर ऊपर की ओर कारोबार कर रहा। पिछले सप्ताह इस शेयर के भाव और मात्रा में बढ़त देखी गयी जो दर्शाता है की निकट भविष्य में ऊपर की ओर गति को जारी रख सकता है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2016)
Add comment