कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 24,717.99 बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 83.71 अंक चढ़ कर 24,801.70 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में करीब 9.53 बजे सेंसेक्स 183.23 अंक (0.74%) की बढ़त के साथ 24,901.22 अंक पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 54.75 अंक (0.73%) की मजबूती के साथ 7,594.95 पर है।
छोटे- मँझोले सूचकांकों में तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.80% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.81% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.63% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.73% की तेजी देखी जा रही है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.47%, आईसीआईसीआई बैंक 3.30%, अदाणी पोर्ट्स में 2.34%, गेल में 1.88%, एक्सिस बैंक 1.53% और एलऐंडटी में 1.43%
की मजबूती हैं। वहीं कोल इंडिया में 6.50%, भारती एयरटेल में 1.24%, बजाज ऑटो में 0.89%, एशियान पेंट्स 0.63% और डॉ. रेड्डीज में 0.18% की गिरावट है। दूसरी ओर विप्रो में 0.06% हल्की मजबूती के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान पर है और 6 शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं। शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment