
एमसी ग्लोबल ने बीएचईएल के शेयर को 122-123 रुपये के स्तर तक खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 135-140 रुपये रखने के लिए कहा है।
इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 118 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 8 अप्रैल को बीएचईएल का शेयर 122.80 रुपये पर बंद हुआ। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 90.15 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 21 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 290 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 168.75 रुपये पर चल रहा है। 290 रुपये के स्तर से नीचे गिरने के बाद आखिरकार 90 रुपये के स्तर से इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। दैनिक चार्ट में इस शेयर ने ऊपरी शिखर (High) और ऊपरी तलहटी (Low) का गठन किया है जो तेजी की ओर संकेत करता है। (शेयर मंथन 9 अप्रैल 2016)
Add comment