ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 457 रुपये तक जा सकती है। यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 21% ज्यादा है।
एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 35.79 रुपये होगी, जिस पर 11 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 457 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स (एसएसडब्लू) ऑटोमोटिव स्टील व्हील्स को डिजाइन और उत्पादन करती है। एसएसडब्लू भारत और वैश्विक ऑटोमोबाइल उत्पादकों को ऑटोमोटिव स्टील व्हील्स की आपूर्ति करने वाली एक प्रमूख कंपनी है। यह कंपनी मुख्यता पंजाब और चेन्नई में यात्री गाड़ियों के पहियों और झारखंड में ट्रक के पहियों का उत्पादन करती है। कंपनी ने पंजाब में स्टील पिंकलिंग, काटने, और 20,000 टन स्टील के मासिक प्रक्रमण क्षमता के साथ लंबाई में काटने के लिए उते मायर स्टील सर्विस नाम से नयी और उच्च तकनीक वाले स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की है। इस सर्विस केंद्र से व्यावसायिक उत्पादन 31 मार्च 2016 से शुरू हुआ है। अपनी आंतरिक खपत के अलावा कंपनी टाटा स्टील और जेएसदडब्लू जैसे इस्पात उत्पादक कंपनियों के लिए भी स्टील प्रोसेसिंग का काम करेगी। हाल में कंपनी को पीएसए प्यूजो साइट्रॉन से निर्यात का ठेका मिला है। कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ा ठेका। दिसंबर 2015 के दौरान कंपनी ने राज्य कला व्यापक हॉट रोल्ड कॉइल स्लिटिंग लाइन की शुरू किया है। यह लाइन अधिकतम चौड़ाई 1650 एमएम और मोटाई 2 एमएम से 8 एमम के बीच आने वाले हल्के इस्पात और उच्च तन्यता वाला इस्पात को कवर करती है। जोखिम को घटाते हुए कंपनी लगातार अपने परिाचलन प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास कर रही है। बाजार मात्रा में गिरावट के बाद भी कंपनी ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी से मात्रा और मूल्य विकास किया है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2016)
Add comment