पिछले हफ्ते की तेजी को जारी रखते हुए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत और कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इन्फोसिस के उम्मीद से बेहतर आये चौथी तिमाही के नतीजों से बाजार को सहारा मिला। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में इन्फोसिस के राजस्व में 9.1% की वृद्धि हुयी है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा की गयी अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी और सकारात्मक आये व्यापक आर्थिक आँकड़ों ने भी बाजार में तेजी को गति दी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 189.61 अंक (0.74%) की बढ़त के साथ 25,816.36 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,870.03 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,634.12 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 64.25 अंक (0.82%) की तेजी के साथ 7,914.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,920.60 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,842.75 रहा। निफ्टी आज 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है। आईटी, रियल्टी, मेटल, मीडिया, फार्मा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। हालाँकि बैंकिंग और ऑटो शेयरों की चाल सुस्त नजर आई है। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.69% की मामूली बढ़त के साथ 16.9475 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.26% और बीएसई स्मॉल कैप 1.11% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.09% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.22% की मजबूती आयी।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 5.70%, सिप्ला में 2.42%, भारती एयरटेल में 1.92%, ल्यूपिन में 1.88%, एनटीपीसी में 1.68% और आईटीसी में 1.33% की मजबूती आयी। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प में 2.74%, एसबीआई में 2.56%, गेल में 2.47%, ओेएनजीसी में 2.46%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.76% और बजाज ऑटो 1.57% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 21 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment