ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने जिंदल स्टील ऐंड पावर (जेएसपीएल) के शेयर के लिए 80 रुपये के लक्ष्य भाव पर जमा करने की सालह दी है।
जेएसपीएल ने वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में स्टील परिचालन में बेहतर आय के बिना पर ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर आय दर्ज की है। हालाँकि ऊँची ईंधन लागत और निम्न पीएलएफ के कारण जेएसपीएल का प्रदर्शन निराशाजनक रहना जारी है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि नियामक मोर्चे पर नकारात्मक बातें है, वह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव में समाहित हैं। वित्त वर्ष 2017-18 के अनुमानित आँकड़ों पर इसकी कीमत/आय अनुपात 5 और कीमत/बुक वैल्यू अनुपात 0.3 का मूल्यांकन है। इससे स्टील परिचालन में मजबूत आय परिदृश्य और बिजली व्यवसाय में आय के सबसे बुरे दौर से गुजर चुके होने के संदर्भ में अब इसके शेयर भाव में ऊपर जाने की गुंजाइश है। बीएसई में जेएसपीएल के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 65.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 65.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 63.85 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.43 बजे कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 2.88% की गिरावट के साथ 64.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment