मंगलवार को वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,653.23 अंक की तुलना में आज 102.91 अंक की बढ़त के साथ 25,756.14 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.24 बजे सेंसेक्स 141.68 अंक (0.55%) की तेजी के साथ 25,794.91 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 43.50 अंक (0.55%) की मजबूती के साथ 7,904.25 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 2.33% की गिरावट के साथ 16.6350 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.52% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.39% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 0.52% ऊपर चल रहे है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें ओेएनजीसी में 2.96%, ऐक्सिस बैंक में 2.91%, गेल में 1.92%, एचडीएफसी में 1.32%, एलटी में 1.31% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.10% की बढ़त है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.00%, एसबीआई में 0.42%, एनटीपीसी में 0.29%, टाटा मोटर्स में 0.27%, कोल इंडिया 0.12% और विप्रो में 0.12% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 35 शेयर हरे निशान पर है जबकि 16 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment