कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 23 मई को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,301.90 अंक की तुलना में आज 145.82 अंक ऊपर 25,359.68 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10 बजे सेंसेक्स 57.78 अंक (0.23%) की तेजी के साथ 25,359.68 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22.95 अंक (0.30%) ऊपर 7,772.65 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 0.21% की गिरावट के साथ 16.3900 पर है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले शेयरों भी हरे निशान पर चल रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.13% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.33% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.31% और निफ्टी स्मॉल 100 0.31% की मजबूती दिखा रहा है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें आईटीसी में 4.88%, अदाणी पोटर्स में 1.80%, भारती एयरटेल में 1.21%, गेल में 1.12%, आईसीआईसी बैंक में 1.02% और टाटा मोटर्स में 0.81% की बढ़त है। वहीं इन्फोसिस में 1.14%, एचडीएफसी में 1.07%, सिप्ला में 0.91%, सन फार्मा में 0.89%, विप्रो में 0.59% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.52% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 32 शेयर आज हरे निशान पर चल रहे है जबकि 19 शेयर ही लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 23 मई 2016)
Add comment