
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि ग्रीव्स कॉटन के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 180 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 25% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 4.34 रुपये होगी, जिस पर 22.48 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 180 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। ग्रीव्स कॉटन सिंगल सिलेंडर और डबल सिलेंडर इंजन सबसे बड़ा निर्माता कंपनी है। ग्रीव्स कॉटन 1700 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ भारत में सबसे प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी है। कंपनी ने सरकार के मेक इन इंडिया के पहल के तहत कृषि उपकरण उत्पादों की शुरुआत की है। कंपनी के कम लागत वाले डीजल इंजन का निर्माण इसकी प्रतिस्पर्धात्मक लाभ है। कंपनी की हल्के डीजल इंजन में 71 की हिस्सेदारी होने के कारण कंपनी को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ है। कंपनी सात राज्य के अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयों के माध्यम से नेतृत्व की स्थिति को बनाये रखा है, जो विश्व स्तर के उत्पादों का उत्पादन करता है। कंपनी ने आर ऐंड डी और नए उत्पाद क्षमताओं में निवेश जारी रखा है। कंपनी के प्रबंधन के अनुसार वित्त वर्ष 2017 में डीजल इंजन की मांग में बढ़ोतरी होगी जिससे रिर्टन टू इक्विटी और प्रति शेयर आय को मजबूती मिलेगी। (शेयर मंथन,16 जुलाई 2016)
Add comment