कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को बरकरार रखते हुए आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 104.22 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 28,182.57 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 28,226.38 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,128.06 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 28.20 या 0.32% की तेजी के साथ 8,711.35 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,723.50 का रहा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,697.60 रहा। सेंसेक्स एक अगस्त 2016 के बाद आज उच्च स्तर को छुआ जबकि निफ्टी 16 अप्रैल 2015 के बाद आज सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में तेल और गैस, उर्जा, ऑटो, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल क्षेत्र के शेयर में तेजी रही। वहीं सिर्फ दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया वीआईएक्स सूंचकांक 1.63% ऊपर 14.5875 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार को सहारा मिला।
तेजी के इस मौहाल में छोटे-मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.99% और बीएसई स्मॉलकैप 0.71% बढ़ कर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.64% मजबूती दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 2.80%, एचडीएफसी में 1.70%, रिलायंस में 1.49%, डॉ.रेड्डीज में 1.11%, ल्युपिन में 1.09% और इन्फोसिस में 1.07% की तेजी आयी। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 3.11%, सन फार्मा में 1.12%, एनटीपीसी में 0.90%, आईटीसी में 0.58%, टाटा मोटर्स में 0.46% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.35% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर बढ़त पर रहे जबकि 18 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment