कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई है।
ऑटो कंपनियों में आयी तेजी के कारण बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले आज 75.24 अंक चढ़ कर 28,498.72 पर खुला। शुरुआती कारोबार के एक घंटे बाद करीब 10.21 बजे सेंसेक्स 48.32 अंक या 0.17% ऊपर 28,471.80 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 7.20 अंक या 0.08% की हल्की मजबूती के साथ 8,781.85 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में रियल्टी, ऑटो, औद्योगिक, फाइनेंस, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 66.85 पर खुला। आज कारोबारियों की नजर अमेरिका में आने वाले अ मासिक नौकरियों के आँकड़े और ब्याज दरों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव पर रहेगी। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक इस समय सपाट 0.01% की गिरावट के साथ 13.33 पर है। एनएसई में कुल 41 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छूआ है जबकि 21 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है।
छोटे-मंझलो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.45% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.55% ऊपर चल रहा है। निफ्टी मिड 100 में 0.34% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.92% की मजबूती दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 2.99%, टाटा मोटर्स में 1.91%, मारुति में 1.89% ल्युपिन में 1.08%, एशियन पेंट्स में 1.01% और एचडीएफसी में 0.95% की बढ़त है। दूसरी ओर कोल इंडिया में 1.72%, बजाज ऑटो में 1.65%, रिलायंस में 1.42%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.65%, सिप्ला में 0.61% और गेल में 0.57% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयरों में कमजोरी है जबकि 24 शेयर बढ़त पर है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment