शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) को 1,335 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 1,335 रुपये तक जा सकती है।

यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की 503.90 रुपये के बीवीपीएस पर 2.65 के पी/बीवी अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 1,335 तय किया है। कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध लाभ में 17% 374.10 करोड़ रुपये के विकास के साथ अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी ने नेट ब्याज मार्जिन पर भी पिछले साल के 6.76% के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में 7.35% की वृद्धि की है। जून 2016 के अंत में वाहन ऋण 20% बढ़ कर 66734.2 करोड़ रुपये हो गया है जिसके चलते कंपनी का एयूएम 24% बढ़ कर 74808.46 करोड़ रुपये हो गया है। जून 2016 के अंत में कंपनी का सकल एनपीए अनुपात 6.38% और शुद्ध एनपीए अनुपात 1.97% बढ़ा है। जून अंत में कंपनी ने एनपीएल कवरेज अनुपात 70.4% बनाए रखा है जो मार्च 2016 के अंत में 70.5% था। कंपनी का ब्रांच नेटवर्क 0.14 करोड़ ग्राहकों के साथ 879 ब्रांच हो गया है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या जून अंत में 19,125 कर्मचारी रही है। कंपनी के प्रबंधन को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। सरकारी खर्च में बढ़ोतरी का सकारात्मक प्रभाव और व्यापक आर्थिक गति के कारण खनिज और सड़क क्षेत्र में आगे और विकास को देखने की उम्मीद है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 7.1%-7.2% की रहने की उम्मीद है। कंपनी कंपनी मजबूत फंडामेंटल और जबरदस्त आउटलुक है। नये व्यावसायिक वाहनों के कारोबार में मजबूत विकास के कारण मुनाफे को प्रभावित कर रहा है। लिहाजा ब्रोकिंग फर्म ने इसे खरीदने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2016)

Comments 

Sandeep Kumar
-1 # Sandeep Kumar 2020-02-09 14:45
गंगा सिंह पुरवा
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"