मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसेसि अंक की कटौती की है। रेपो रेट 6.5% से घट कर पिछले 6 साल के सबसे कम 6.25% हो गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 6% से 5.75% हो गया है। आरबीआई ने मार्च 2017 तक 5% महंगाई रहने का अनुमान लगाया है जबकि विकास दर 7.6% रहने की उम्मीद। आरबीआई ने सीआरआर में 4% और एसएलआर 20.75% पर बरकरार रखा है। आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल ने आज अपनी पहली मौद्रिक नीति पेश की है। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 28,404.70 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,242.25 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 91.26 अंक या 0.32% चढ़ कर 28,334.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 468 अंक उछला है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सत्र के मध्य 8,783.65 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,736.10 का रहा। कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी 31.05 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 8,769.15 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस सूचकांक 2%, संचार सूचकांक 1.3%, रियल्टी, आईटी, फाइनेंस और बैंकिंग सूचकांक में 1% औऱ फार्मा सूचकांक में 0.5% की मजबूती देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स शेयर में कमजोरी दिखी। विश्व बैंक ने जीडीपी विकास दर 2016 में 7.6% और 2017 में 7.7% पर मजबूत बनी रहेगी। जिससे बाजार की भावना सकारात्मक बनी हुई है। इंडिया विक्स सूचकांक 4.02% गिर कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बाजार को सहारा मिला।
छोटे-मँझोले शेयर भी आज हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.50% और बीएसई स्मॉलकैप 0.56% ऊपर बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 0.81% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.48% की मजबूती दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 5.21%, गेल में 4.55%, टाटा स्टील में 1.89%, टाटा मोटर्स में 1.60%, एसबीआई में 1.59% और भारती एयरटेल में 1.47% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया में 2.06%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.92%, एलटी में 1.43%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.02%, ऐक्सिस बैंक में 0.75% और एशियन पेंट्स में 0.56% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में 34 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment