शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के चुनिंदा शेयर

एंजेल ब्रोकिंग ने दिवाली के अवसर पर अपने पसंदीदा शेयरों की सूची जारी की है। फर्म ने बैंकिंग/एनबीएफसी क्षेत्र में ऐक्सिस बैंक, दीवान हाउसिंग और इक्विटास होल्डिंग्स को चुना है।

ब्रोकिंग फर्म ने खपत (कंजंपशन) के क्षेत्र में अमारा राजा, एशियन ग्रैनिटो, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ब्लू स्टार, मिर्जा इंटरनेशनल और सियाराम सिल्क मिल्स को चुना है। आईटी के क्षेत्र में फर्म ने एचसीएल टेक और इन्फोसिस में खरीदारी की सलाह दी है। मीडिया के क्षेत्र में ब्रोकिंग फर्म के पसंदीदा शेयर जागरण प्रकाशन और टीवी टुडे है। रियल एस्टेट/इन्फ्रा/ लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में फर्म के पसंदीदा शेयर बीईएल, महिंद्रा लाइफस्पेस और नवकार कॉर्प है।
ब्रोकिंग फर्म ने ऐक्सिस बैंक 630 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने की सलाह दी है। गुरुवार 27 अक्टूबर को बीएसई में ऐेक्सिस बैंक का बंद भाव 485.25 रुपये था। दीवान हाउसिंग के लिए फर्म की सलाह है कि इसे 350 रुपये का लक्ष्य भाव के साथ खरीदें। बीएसई में 27 अक्टूबर को दीवान हाउसिंग का बंद भाव 324.65 रुपये था। इक्विटास होल्डिंग्स को 235 रुपये का लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। 27 अक्टूबर को इक्विटास होल्डिंग्स बंद भाव 177.25 रुपये रहा था।
फर्म ने अमारा राजा के 27 अक्टूबर 997.90 रुपये के बंद भाव के आधार पर 1,218 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। एशियन ग्रैनिटो को 351 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। 27 अक्टूबर को इसका बंद भाव 272.70 रुपये रहा था। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के लिए फर्म की सलाह है कि 351 रुपये का लक्ष्य के साथ खरीदें । 27 अक्टूबर को बीएसई में बजाज इलेक्टिकल्स का बंद भाव 260.25 रुपये था। ब्लू स्टार के लिए ब्रोकिंग फर्म ने गुरुवार 27 अक्टूबर के 552.10 रुपये के बंद भाव के आधार पर 634 रुपये का लक्ष्य तय किया है। सियाराम सिल्क के लिए फर्म की सलाह है कि इसे 1,714 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। 27 अक्टूबर को इसका बंद भाव 1537.65 रुपये था।
फर्म ने एचसीएल टेक के लिए 1,000 रुपये का लक्ष्य तय किया है। गुरुवार 27 अक्टूबर को एचसीएल टेक 774.75 रुपये पर बंद हुआ था। इन्फोसिस के लिए फर्म की सलाह है कि इसे गुरुवार 27 अक्टूबर के 1006.15 रुपये के बंद भाव के आधार पर 1,341 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें।

जागरण प्रकाशन को 225 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। 27 अक्टूबर को जागरण प्रकाशन का शेयर 195.20 रुपये पर बंद हुआ। टीवी टुडे के लिए फर्म ने कहा है कि इसे 363 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। गुरुवार 27 अक्टूबर को टीवी टुडे का बंद भाव 333.70 रुपये था।

बीईएल के लिए फर्म की सलाह है कि इसे 27 अक्टूबर के 1258.75 रुपये के बंदी के आधार पर 1,414 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। महिंद्रा लाइफस्पेस के लिए फर्म ने 522 रुपये का लक्ष्य दिया है। 27 अक्टूबर को इसका बंद भाव 425.65 रुपये था। नवकार कॉर्प के लिए ब्रोकिंग फर्म ने 265 रुपये का लक्ष्य तय किया है। 27 अक्टूबर को नवकार कॉर्प का शेयर 198.70 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"