एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने मिर्जा इंटरनेशनल (Mirza International) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 112.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 22% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 7.74 रुपये होगी, जिस पर 14.45 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 112.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
मिर्जा इंटरनेशनल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह चमड़े का उत्पादन, चमड़े के जूते और कपड़ो का व्यापार करती है। कंपनी अपने दो डिविजनों से संचालन करती है, जिनमें चमड़ा कारखाना और चमड़े के जूतों का ही उत्पादन संयंत्र शामिल हैं। कंपनी के उत्पादों में रेडटेप और ऑकट्रैक शामिल हैं, जबकि यह चमड़े, व्हाइट लेबल जूते और ब्रांडेड जूतों का निर्यात भी करती है। रेड टेप ब्रांड में जूते, शर्ट, जैकेट, डेनिम, परिधान, बेल्ट, जुर्राबे और पर्स हैं। कंपनी 20 साल पुराने और यूके में मौजूद इस ब्रांड को अब अमेरिका और यूरोपिय बाजारों में भी शुरू करेगी। कंपनी प्रबंधन आक्रामक विपणन और ऑनलाइन व्यापार पर अधिक ध्यान देकर इसके व्यापार को बढ़ाने की योजना बना रहा है। साथ ही कंपनी घरेलू बाजार के किफायती खंड में बॉन्डस्ट्रीट नाम के एक नये उत्पाद के जरिये शुरुआत करेगी। भारत के 69 शहरों में 10 वितरण शाखाओं और 120 विशेष ब्रांड नेटवर्क के जरिये मिर्जा इंटरनेशनल अपने रेडटेप जूतों का विपणन करती है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी के जूतों की बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 21% की बढ़त के साथ 2.7 लाख इकाई पर पहुँच गयी। इसके अलावा प्रबंधन को उम्मीद है कि राजस्व में 25% योगदान देने वाले ऑनलाइन व्यापार की सहायता से मिर्जा इंटरनेशनल की बिक्री बढ़ेगी। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)
Add comment