एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 112.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 18% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 10 रुपये होगी, जिस पर 11.20 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 112.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
पहले नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन नाम से मशहूर ऊर्जा व्यापार में सक्रिय एनएलसी इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी इस समय कुल 30.60 प्रति वर्ष दस लाख टन (एमटीपीए) क्षमता वाली 4 लिग्नाइट खदानों का संचालन कर रही है, जिसमें से तीन तमिलनाडु के नैवेली और एक राजस्थान के बरसीनगर में स्थित है। बिठनोक लिग्नाइट माइंस (2.25 एमटीपीए), बरसीनगर एक्सपेंशन (0.40 एमटीपीए) और हल्दिया लिग्नाइट माइंस (1.9 एमटीपीए) के साथ ही कंपनी माइन-आईए (4.0 एमटीपीए) के विस्तार पर भी काम कर रही है। इसके अलावा एनएलसी तमिलनाडु के जयमकोंडम में 5.0 एमटीपीए की लिग्नाइट माइन की स्थापना के साथ-साथ माइन-II की क्षमता को 3.75 एमटीपीए तक बढ़ाने की भी योजना बना रही है। इन सभी योजनाओं के साथ कंपनी को 2022 तक अपनी क्षमता 56.9 एमटीपीए तक होने की उम्मीद है। कोयला खनन क्षेत्र में ओडिशा में स्थित 20.5 एमटीपीए वाली तालाबिरा II और III कोयला खदान भी कंपनी को मिल गयी है, जबकि 11.0 एमटीपीए क्षमता वाला पचवारा साउथ ब्लॉक इसकी सहायक कंपनी एनयूपीपीएल को आवंटित कर दी गयी है। इन दोनों परियोजनाओं के साथ कंपनी की कोयला खनन क्षमता 2022 तक 31.5 एमटीपीए पहुँच जायेगी।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि एनएलसी तमिलनाडु में 2,170 करोड़ रुपये की लागत से 500 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करेगी, जो कंपनी के देश भर में 4,000 मेगावाट सौर मिशन का हिस्सा है। इसके अलावा एनएलसी नैवेली हवाई पट्टी पर 10 मेगावाट पाइलट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए भी कार्यरत है। ऊर्जा जनरेशन क्षमता बढ़ाने के लिए एनएलसी इंडिया 1000 मेगावाट टीपीएस-II द्वितीय विस्तार परियोजना, जयमकोंडम 500 मेगावाट, सिरकली में 3960 मेगावाट की कोयला आधारित ऊर्जा जनरेशन भी स्थापित कर रही है। साथ ही यह 3,000 मेगावाट की ऊर्जा संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी, जिससे अगले 10 सालों में कंपनी की क्षमता का विस्तार होगा। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment