एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कमिंस इंडिया (Cummins India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 1,038.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 19% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 32.69 रुपये होगी, जिस पर 31.76 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,038.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
विद्युत उत्पादन, औद्योगिक और मोटर वाहन बाजार के लिए डीजल और प्राकृतिक गैस इंजन का उत्पादन करने वाली कमिंस इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इस समय यह स्थापित क्षमता के 65% में संचालन कर रही है। साथ ही घरेलू स्तर पर इसमें निर्यात रिटर्न और निजी खर्च बढ़ने पर और वृद्धि की संभावना है। प्रबंधन के अनुसार सड़क निर्माण और जल रिग गतिविधियों के कारण कमिंस के कम्प्रेशर सेगमेंट की बिक्री में लगातार बढ़त जारी है। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन ने सालाना आधार पर घरेलू बिक्री में चालू वित्त वर्ष के दौरान 10-12% बढ़ोतरी की उम्मीद जतायी है। रेलवे और खनन तथा मरीन की बिक्री के आने वाली तिमाहियों में दहाई अंक पर बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2016-17 तीसरी तिमाही में कमिंस का निर्यात सालाना आधार पर 23% बढ़ कर 451 करोड़ रुपये और घरेलू बिक्री 16% की बढ़त के साथ 972 करोड़ रुपये रही, जो कि अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है। कंपनी की कुल बिक्री 19% बढ़ कर 1,355 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 63% की शानदार बढ़त के साथ 198.09 करोड़ रुपये रहा। नोटबंदी के मामूली प्रभाव के अलावा सरकार द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने से कंपनी को घरेलू स्तर पर काफी लाभ हुआ है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि कमिंस की कुल घरेलू बिक्री में से बिजली उत्पादन बिक्री 350 करोड़ रुपये, इंडस्ट्रियल 375 करोड़ रुपये, ऑटोमेशन 12 करोड़ रुपये और वितरण की बिक्री लगभग 240 करोड़ रुपये रही। जबकि कुल निर्यात में से 20% निम्न एचपी सेगमेंट, 32% मीडियम एचपी सेगमेंट और 35% हाई एचपी सेगमेंट का रहा। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)
Add comment