एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 646.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 20% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 27.14 रुपये होगी, जिस पर 23.81 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 646.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह हाउसिंग, इंडस्ट्री और निर्माण सहित कृषि और गैर-कृषि सेक्टर के लिए पीवीसी पाइप्स और फिटिंग्स की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। 28,000 करोड़ टन प्रतिवर्ष क्षमता के साथ फिनोलेक्स भारत की सबसे बड़ी एकीकृत पीवीसी पाइप और फिटिंग निर्माता कंपनी है। हाल ही में फिनोलेक्स और विश्व स्तर पर अन्वेषकों और सीपीवीसी क्षेत्र की सबसे बड़े निर्माता लुब्रिजोल कॉर्पोरेशन ने भारत में फिनोलेक्स फ्लोगार्ड प्लस पाइप और फिटिंग के उत्पादन तथा बिक्री के लिए फ्लोगार्ड (आर) प्रोसेसर समझौता किया है, जो बाजार में मार्च के आखरी सप्ताह तक आ जायेगा। इसके अलावा कंपनी को आगामी वर्षों में मात्रा वृद्धि की उम्मीद है, जो पीवीसी पाइपिंग व्यापार में पीवीसी विकास के लिए एक प्रकार की दीर्घकालिक औसत है। साथ ही सरकार द्वारा बजट में की गयी गाँवों में पेयजल और किफायती घरों जैसी घोषणाएँ कंपनी के लिए बड़ा मौका हैं।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जल प्रबंधन में नये उत्पादों के जरिये फिनोलेक्स ब्रांड इक्विटी और मजबूत डीलर नेटवर्क के विस्तार की ओर अग्रसर है। इन उत्पादों के लिए यह विश्व भर में कई कंपनियों के साथ वार्ता कर रही है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे भी काफी बेहतर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ 69.5% बढ़ कर 71.94 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 42.43 करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment