कारोबारी सप्ताह के पहल् दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 29,365.30 अंक की बंदी के मुकाबले आज 42 अंकों की बढ़त के साथ 29,407.68 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब 9.45 बजे सेंसेक्स 115.39 या 0.39% की बढ़त के साथ 29,480.69 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 34.10 अंक या 0.37% की मजबूती के साथ 9,153.50 पर है।
बाजार में बढ़त के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.31% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.76% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 0.61% की बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी बैंक में 1.75%, अदाणी पोर्ट्स में 1.64%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.43%, रिलायंस में 0.95% और एचडीएफसी में 0.68% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 1.78%, भारती एयरटेल में 1.01%, सिप्ला में 0.80% और टाटा स्टील में भी 0.46% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 28 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 23 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)
Add comment