प्रमुख भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) 05 मई से 161 कंपनियों के व्यापार करने पर प्रतिबंध लगायेगा।
बीएसई ने यह निर्णय इन कंपनियों द्वारा वार्षिक लिस्टिंग शुल्क का भुगतान न करने के कारण लिया है। इन 161 कंपनियों में 140 कंपनियाँ पहले से ही कुछ अन्य नियामकों का पालन न करने के कारण व्यापारिक प्रतिबंध का सामना कर रही हैं। बाकी 21 कंपनियों में से 8 फर्मों (डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज, आल्प्स इंडस्ट्रीज, बिलपावर, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स, री एग्रो, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, पैराबॉलिक ड्रग्स और हनुंग टॉयज) को ''टी ग्रुप'' और 13 फर्मों (राठी स्टील, मैग्नम, हिमालिया इंटरनेशनल, अल्केमिस्ट कॉर्पोरेशन, रायमेड लैब्स, ट्राइकॉम फ्रूट, इन्फ्रोनिक्स सिस्टम्स और इंडोवेशन टेक्नोलॉजीज) को ''एक्सटी ग्रुप'' में हस्तातंरित किया जायेगा। (शेयर मंथन, 01 मई 2017)
Add comment