वैश्विक बाजारों से मिले सतर्क संकेतों के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की वृद्धि के साथ शुरुआत हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,271.28 के बंद स्तर मुकाबले 31,352.22 पर खुला। करीब 9.30 बजे यह 36.82 अंक या 0.12% की बढ़त के साथ 31,308.10 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,682.40 पर खुल कर 5.10 अंक या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 9,669.00 पर है। यूके चुनावों और अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनावों की जाँच को लेकर चल रहे विवाद के कारण इस समय वैश्विक बाजारों में सतर्कता देखी जा रही है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में लाल निसान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.09% की मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.04% की मामूली गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.10% और निफ्टी स्मॉल 100 0.19% नीचे हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 11 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से टाटा स्टील 3.14%, एचडीएफसी बैंक 1.42%, डॉ रेड्डीज 1.26% और सन फार्मा 1.01% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 1.58%, गेल 1.44%, ओएनजीसी 1.13% और अदाणी पोर्ट्स 0.95% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 22 शेयरों में बढ़त है, जबकि 29 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
Add comment