एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि जेबी केमीकल्स (JB Chemicals) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 419 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 24% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 24.62 रुपये की प्रति शेयर आय पर 17 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 419 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
प्रमुख भारतीय दवा कंपनियों में से एक जेबी केमीकल्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, रूस और कई विकासशील देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। मौजूदा उत्पादों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही जेबी केमिकल्स नये उत्पाद बाजार में उतारने और आक्रामक विपणन रणनीतियों पर ध्यान देती है। इसी के तहत यह अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है। साथ ही नयी दवा वितरण प्रणाली और फार्मूलेशन के विकास के लिए कंपनी के पास एक मजबूत अनुसंधान और विकास और नियामक सेट-अप है। साथ ही ऑक्सीब्युटिनिन क्लोराइड विस्तारित-रिलीज टैबलेट यूएसपी और ग्लिबिजाइड विस्तारित-रिलीज टेबलेट्स के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी प्राप्त होने के बाद कंपनी ने इनका वाणिज्यीकरण शुरू कर दिया है। दवा कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालते हुए एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि समग्र बिक्री पर घरेलू योगों का व्यापार पिछले वित्त वर्ष के दौरान 17.27% की वृद्धि के साथ 477.70 करोड़ रुपये और मीडिया उत्पादों की बिक्री 8.91% अधिक 43.91 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सरकार के हेल्थकेयर पर अधिक ध्यान से कंपनी को अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)
Add comment