एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कंटेनर कॉर्प (Container Corp) के लिए 1,165-1,170 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,270-1,300 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,120 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 21 जुलाई को कंटेनर कॉर्प का शेयर 1,180.55 रुपये पर बंद हुआ। 21 दिसंबर 2016 को यह शेयर 844.45 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 23 मई 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,251.60 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1,097.47 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि 840 रुपये के नजदीक समर्थन प्राप्त करने के बाद इसने तेजी से बढ़ोतरी हासिल करते हुए 1,200 के स्तर तक पहुँचा। अब यह पिछले कुछ हफ्तों से 1,140-1,200 के दायरे में ठहरा (कंसोलिडेशन) हुआ है और साप्ताहिक चार्ट पर "बुल फ्लैग" पैटर्न बना रहा है। शुक्रवार को यह इस पैटर्न को तोड़ने के कगार पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)
Add comment