एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 187 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 34% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 6.16 रुपये की प्रति शेयर आय (ईपीएस) पर 30.33 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 187 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। एसएमसी ने पीएनसी इन्फ्राटेक में निवेश के लिए तर्क दिया है कि यह इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण, विकास और प्रबंधन के अलावा राजमार्ग, फ्लाई ओवर और पुलों जैसी बड़ी परियोजनाओं को तैयार करने वाली कंपनी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 120 करोड़ रुपये बतौर पूँजीगत व्यय के लिए निर्धारित किये हैं। कंपनी के प्रबंधन को 2017-18 में राजस्व में 25-30% वृद्धि और एबिटा के 13-13.5% रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर कंपनी को प्राप्त हुए कार्य की बात करें तो जून तक इसके पास कुल 5,065 करोड़ रुपये के ठेके थे, जबकि इसने 4,154 करोड़ रुपये की तीन एचएएम परियोजनाओं में भी बोली लगायी हुई है, जिसमें ईपीसी कार्य का हिस्सा करीब 3,600 करोड़ रुपये का है। पीएनसी के बीओटी (बिल्ड - ऑपरेट - ट्रांसफर) पोर्टफोलियो में 4 टॉल सड़क परियोजनाएँ, 2 वार्षिकी सड़क परियोजनाएँ, 4 एचएएम परियोजनाएँ और 1 ओएमटी परियोजना शामिल है, जिनमें 7 पूर्ण रूप से चालू हैं। कंपनी इस समय ईपीसी आधार पर 17 सड़क परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार के चालू वित्त वर्ष में 15000 किमी राजमार्ग परियोजना और 57000 किमी की पीएमजीएसवाई / ग्राम सड़क को पूरा करने के लक्ष्य के अलावा कई अन्य योजनाओं और अधिक प्रभावी तरीके से नये निवेश के मार्गनिर्देशन करने से कंपनी को भी लाभ होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2017)
Add comment